स्पेशल सीपी सुनील गौतम को मिली एचआर की जिम्मेदारी
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को स्पेशल कमिश्नर से लेकर एडीशनल सीपी रैंक पद पर नई तैनाती दी गई है। कुल 21 उच्चाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
दिल्ली के होम विभाग से जारी तबादला आदेश के मुताबिक स्पेशल कमिश्नर सुनील गौतम अब ट्रेनिंग की जगह एचआर जैसे महत्वपूर्ण विभाग का काम संभालेंगे। पूर्वी रेंज की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा को स्पेशल कमिश्नर के पद पर प्रमोशन मिला है उन्हें स्पेशल सीपी ट्रेनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। वेस्ट रेंज में एडीश्नल कमिश्नर के पद पर तैनात विक्रमजीत सिंह प्रमोशन मिलने के बाद अब इसी रेंज में ज्वाइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाऐंगे। पुलिस मुख्यालय में एडीशनल सीपी हैडर्क्वाटर का काम देख रहे ए वी देशपांडे प्रमोशन मिलने के बाद अब ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन की जिम्मेदारी निभाऐंगे । साउथ रेंज की ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी इसी पद पर अब हैडर्क्वाटर में काम देखेंगी। ज्वांइट सीपी संजय कुमार जैन को सिक्यूरिटी यूनिट से हटाकर साउथ रेंज का जिम्मा सौंपा गया है। नार्दन रेंज के ज्वांइट सीपी विवेक किशोर अब इसी पद पर क्राइम ब्रांच का काम देंखेंगे।
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी को प्रमोशन के बाद अब एडीशनल सीपी लाइसेंसिंग का जिम्मा दिया गया है। स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह प्रमोशन मिलने के बाद अब एडीशनल सीपी नार्दन रेंज का काम देखेंगे। गृह मंत्रालय के आदेश पर मणिपुर सरकार से अटैच एडीशनल सीपी श्वेता चौहान इसी जिम्मेदारी के साथ हैड क्वार्टर का भी काम देखेंगी। इसी तरह गृह मंत्रालय के आदेश पर सीबीआई से अटैच एडीशनल सीपी ईशा पांडे इसी पद पर यातायात पुलिस में भी काम देखेंगी। क्राइम ब्रांच में तैनात डीसीपी संजय भाटिया प्रमोशन के बाद क्राइम में ही एडीशनल सीपी का काम देखेंगे। भर्ती शाखा में डीसीपी सत्यवीर कटारा प्रो प्रमोशन यहीं पर एडीश्नल सीपी का काम देखेंगे। डीसीपी ट्रैफिक दिनेश गुप्ता प्रमोशन के बाद यहीं पर एडीशनल सीपी का काम देखेंगे। डीएपी की पहली बटालियन के डीसीपी राजेन्द्र सिंह सागर को भी प्रमोशन मिला है अब वे आर्म्ड पुलिस में ही एडीशनल सीपी का काम देखेंगे। राष्ट्रपति भवन मै तैनात डीसीपी राकेश कुमार सुरक्षा शाखा में एडीशनल सीपी बनाए गए हैं। दक्षिण जिले के अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम अंकित चौहान प्रमोशन के बाद दक्षिणी जिले के डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। नई दिल्ली जिले में तैनात दानिप्स डीसीपी को डीसीपी जनरल एडमिनिस्ट्रशन का काम सौंपा गया है। दिल्ली पुलिस अकादमी में डिप्टी डाइरेक्टर का काम देख रहे दानिप्स अधिकारी अशोक कुमार को दक्षिण जिले में एडीशनल डसीपी सेंकेड की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर तैनात दानिप्स अधिकारी डाबी आनंद दिनेश को सुरक्षा शाखा में एडीशनल डीसीपी बनाया गया है।