latest-newsउत्तर प्रदेश

 73 आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति आदेश के बाद यूपी पुलिस में जल्द बड़े पैमाने पर फेरबदल की चर्चाएं

विशेष संवाददाता

लखनऊ। शासन ने स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत 73 आईपीएस अधिकारियों काे प्रोन्नति प्रदान की है। एक जनवरी, 2024 से प्रोन्नति आदेश प्रभावी होगा। जिसके उपरांत सभी की नई तैनाती का आदेश जारी होगी। नए वर्ष में पुलिस विभाग काे एक नए डीजी के अलावा दो नए एडीजी, पांच आइजी व 34 डीआइजी मिलेंगे। इनके अलावा 33 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार डीजी बनाए गए हैं। आइजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में 1999 बैच के आइपीएस अधिकारी डा.संजीव गुप्ता व रमित शर्मा के नाम शामिल हैं। 73 आइपीएस अधिकारियों का प्रोन्नति आदेश जारी होने के बाद पुलिस विभाग में जल्द बड़े पैमाने पर फेरबदल की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

डा. संजीव सचिव गृह तथा रमित शर्मा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के पद पर तैनात हैं। 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी रोहन पी कनय को डीआइजी के पद पर प्रोन्नति के साथ ही सेलेक्शन ग्रेड भी प्रदान किया गया है। प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को आईपीएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी। 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि, धर्मेन्द्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद व शलभ माथुर डीआईजी से आइजी के पद पर प्रोन्नत हुए हैं।

वहीं, 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी रोहन पी कनय, 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशाेर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजीव सिंह, रामकिशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खान, एस.आनन्द व राजीव नारायण मिश्रा के अलावा डा.धमवीर सिंह, अशोक कुमार (चतुर्थ), प्रदीप गुप्ता व डा.ओम प्रकाश सिंह को एसपी से डीआइजी के पर प्रोन्नति मिली है।

इन्हें मिला सेलेक्शन ग्रेड

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहन पी कनय, 2010 बैच के सुनील कुमार सिंह, 2011 बैच के अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा, राजेश एस, हेमन्त कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी.प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कान्त त्रिपाठी, बिकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डा.अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, मो.नेजाम हसन, दिनेश सिंह, राम यज्ञ, तेज स्वरूप सिंह व सुभाष चन्द्र शाक्य के अलावा आलोक प्रियदर्शी, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, रुचिता चौधरी, रमाकान्त प्रसाद, ह्देश कुमार व अवधेश कुमार विजेता को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।

24 मार्च का होगा 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले ये अफसर बदले जायेंगे

एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी का भी 24 मार्च, 2024 को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कुछ आइपीएस अधिकारी भी तीन वर्ष की अवधि पूरी कर चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तैनाती की बात करें तो एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार के अलावा डीआइजी झांसी जोगेन्द्र कुमार, एसपी प्रतापगढ़ सतपाल, एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य, एसपी बदायूं डा.ओम प्रकाश सिंह,एसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी व अन्य के भी नाम शामिल हैं। वहीं एक जिले में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके लगभग 250 पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com