संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के सभी वार्ड के पार्षद इंदिरापुरम की समस्याओं को लेकर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से उनके आवास पर मुलकता कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही इंदिरापुरम नगर निगम हैंडोवर के बारे में भी बातचीत हुई। उन्होंने इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही सभी पार्षदों ने जीडीए सचिव से भी मुलाकात कर इंदिरापुरम की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। पार्षदों ने जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह को इंदिरापुरम में साफ सफाई, नालों की गंदगी , सीवर की ओवरफ्लो और स्ट्रीट लाइट खराब होने के साथ साथ अवैध निर्माण जैसी समस्याओं के बारे में बताया गया। पार्षद हरीश कड़ाकोटि ने बताया कि जीसीए सचिव ने सभी समस्याओं को संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को इंदिरापुरम में जाकर उसका निवारण करवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से हुई बैठक में पार्षद हरीश कड़ाकोटी, पार्षद डॉ अनिल तोमर, पार्षद धीरज अग्रवाल के साथ पूर्व पार्षद अभिनव जैन मौजूद रहे ।