गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देते रहे हैं। वह अपने भाषणों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास वर्ग पर लगातार हमले कर रहे हैं। इससे अब समाजवादी पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पहले भी समाजवादी पार्टी के कई नेता शिकायत कर चुके हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन अब इस मामले पर खुद अखिलेश यादव ने बात की है।
सपा ने महाब्राह्मण समाज पंचायत का किया आयोजन
दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में इस समय सपा हर वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है। पिछले रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर महाब्राह्मण समाज पंचायत का आयोजन किया गया था। इस दौरान महाब्राह्मण समाज के कई प्रमुख नेता और समाज के प्रतिनिधियों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव के सामने अपनी बातें रखीं और अखिलेश ने समाज को संबोधित भी किया।
नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर दर्ज की आपत्ति
इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों की ओर से बिना नाम लिए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई गई और अखिलेश यादव से ऐसे बयानों पर रोक लगाने की मांग की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाज की ओर से यह भी कहा गया कि ऐसे बयानों की वजह से एक बड़ा तबका लगातार सपा से दूर जा रहा है। इससे आगामी चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों के लेकर ये बोले अखिलेश
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कहा कि धर्म और जाति पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि हम इस मामले पर हर तरह से लगाम लगाएंगे। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने शिकायत की गई हो। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सपा के कई ब्राह्मण नेताओं ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया था। अब देखना यह है कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश की चेतावनी के बावजूद इस तरह के बयान देना बंद करते हैं या नहीं।