संवाददाता
गाजियाबाद। गजियाबाद। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो राजनगर एक्सटेंशन में आने वाले दिनों में जाम की समस्या नहीं रहेगी। निर्माण कार्यों पर एनजीटी की रोक हटने के बाद क्षेत्र में जीडीए के द्वारा आरसीसी से डिवाइडरों को नया लुक देने का काम तेज कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो दो यू टर्न के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है। पांच अन्य यू टर्न का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो राजनगर एक्टेंशन में मिक्सन सोसाइटी के सामने वाहनों के मुडने के दौरान अक्सर जाम की समस्या रहती थीं, अलग तरीके से यू टर्न का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यू टर्न का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूर तक भी जाम की समस्या आडे नहीं आएगी। सडक को भी चैडा किया जा रहा है। ताकि वाहनों के मुडने के दौरान दूसरी दिशा के वाहन निकल सकें।
जीडीए के निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता लकेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या दूर करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है। यू टर्न का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तमाम अवैध कट बंद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि मिक्सन सोसाइटी के सामने स्कूल बस सहजता से घूम नहीं पा रही थीं। मोड की दिशा की चैडाई कम महसूस देने के बाद मोड की चाडाई में सुधार किया जा रहा है। कुछ ठेकेदारों के द्वारा धीमी गति से काम किया जा रहा जिन्हें निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए गए है। मौजूदा में संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल के निकट यू टर्न को नया लुक देने के दिशा में काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि यू टर्न के साथ डिवाइडरों का काम पूरा होने के बाद सडक हादसों में काफी हद तक नियंत्रण होगा।