latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री डॉ.जनरल ​वी.के.सिंह का आह्वान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु गंभीरता पूर्वक कार्य करें

संवाददाता

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसके मद्देनज़र आईएमएस यूनिवर्सिटी कैम्पस सभागार, डासना, गाजियाबाद में मुख्य अतिथि केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री डॉ.जनरल ​वी.के.सिंह एवं जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, डीसीपी सिटी श्री ज्ञानंजय सिंह सहित अन्य गणमान्यों की ग​रिमामय उपस्थित में द्वीप प्रज्जवलत कर मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आर०टी०ओ० (प्रवर्तन) गाजियाबाद श्री के०डी० सिंह गौर द्वारा परिवहन विभाग के कार्यकलापों और आगामी रणनीतियों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा उनकी पुस्तक ‘सड़क सुरक्षा: एक समाज वैज्ञानिक अध्ययन’ का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से अनेक लघु वीडियो दिखाकर बताया गया कि हमें दोपहिया वाहनों पर सवारी करते हुए हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। कार आदि बड़े वाहनों में सवारी करते हुए सीट बैल्ट जरूर लगानी चाहिए। मोबाईल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। ईयरफोन का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। वाहन को इतनी गति से चलाये जिसे आप काबू कर सके अथवा अनियंत्रित ग​ति में वाहन ना चलायें। नो इन्ट्री वाले क्षेत्रों में वाहन ना चलायें।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स विभागों यथा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुलिस/यातायात पुलिस के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के लिये किये जा रहे विभागीय कार्यकलापों का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। पुलिस यातायात विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगों की वीडियों भी दिखाई गई जिसमें सभी ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी से निवेदन किया।
भारत नाट्य मंच के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक तथा अनन्या राय, सलवान पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा प्रस्तुत स्मार्ट सेक्योर सेफ’ स्कूल बस का प्रोटोटाइप मॉडल प्रस्तुत किया गया, जिसे काफी सराहना मिली। मुख्य अतिथि द्वारा 05 गुड सेमेरिटन तथा 03 रोडवेज चालकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।
मुख्य अतिथि (डा०) जनरल वी०के० सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य स्टेक होल्डर्स विभाग भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुड़े और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इस गम्भीर विषय पर ​जागरूकता तो जरूरी है ही साथ ही इसे अपने जीवन में उतारने की और अधिक आवश्यकता है।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 5ई को आत्मसात करना होगा। 5ई यानि एज्युकेशन—नियमों की जानकारी के लिए शिक्षा जरूरी, इंजीनियरिंग—सड़कों की बनावट और उसके साईन बोर्ड सही होने चाहिए, एनफोर्समेंट—पुलिस द्वारा कार्यवाही, इमरजेंसी—घायलों की त्वरिक कार्यवाही से मदद और एनवायरनमेंट—सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का माहौल बनाना होगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि (डा०) जनरल वी०के० सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को ‘सड़क सुरक्षा’ शपथ दिलायी गयी। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद तथा पुलिस उपायुक्त (नगर) गाजियाबाद द्वारा परिवहन विभाग के दो इण्टरसेप्टर एवं एक पब्लिस्टिी वैन एवं स्वास्थ्य विभाग की 09 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, आरटीओ श्री प्रमोद कुमार सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री मनोज कुमार मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी श्री राजेश्वर कुशवाहा एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com