संवाददाता
गाजियाबाद। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वारा जनपद में भय व्यक्त करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व किस्म के लोगों पर ताबड़तोड़ तरीके से गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। जिससे क्षेत्र में भय और डर का माहौल बना रहता है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी द्वारा 20 लोगों को जिला बदर करने का कार्य किया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि कमिश्नरेट बनने के बाद से अब तक 502 लोगों को जिला बदर किया गया है। तो वहीं 167 लोगों को थाने में हाजिरी लगानी पड़ रही है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस और क्राइम मुक्त कमिश्नरेट को रखने में पूरी तरह गाजियाबाद पुलिस क्राइम पर अच्छा कार्य कर रही है। इसी कड़ी में 20 लोगों को जिला बदर घोषित किया गया है और यह कार्यवाही रेगुलर क्राइम करने वाले लोगों पर चलती रहेगी।
हालांकि कमिश्नरेट बनने के बाद से अबतक 502 लोगों को जिला बदर कर जिले से बाहर भेजने का कार्य भी किया गया तो वहीं 167 लोग थाने में हाजिरी भी दे रहे हैं। फिलहाल इस तरह के मामलों में किसी तरह की भी कोताही नहीं बरती जा रही और असामाजिक तत्व किस्म के लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई ताबड़तोड़ तरीके से की जा रही है।