संवाददाता
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार की दोपहर बाद पुलिस थानों में तैनात दर्जनों दरोगाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पिछले काफी समय से नोएडा सेंट्रल जोन के विभिन्न थानों में तैनात दो दर्जन से अधिक दरोगाओं को विभिन्न चौकियों की कमान सौंप दी गई है। शुक्रवार की दोपहर बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद नई तैनाती के आदेश जारी किए गए।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति की ओर से जारी आदेश के अनुसार, चौकी प्रभारी सेक्टर 110 प्रदीप कुमार का स्थानंरण चौकी प्रभारी भंगेल के लिए कर दिया गया है। थाना फेज 2 में तैनात उप निरीक्षक प्रीति पंवार को चौकी प्रभारी सेक्टर 110, राधेश सक्सेना को चौकी प्रभारी एनएसईजेड, प्रसून कटियार को चौकी प्रभारी गेझा, बृजेश पाल सिंह को प्रभारी चौकी ककराला, अमि कुमार पटेल को चौकी प्रभारी फूलमंडी बनाया गया है।
उप निरीक्षक मनीष कुमार सेंट्रल नोएडा से इकोटेक 3 में किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए अब उन्हें चौकी प्रभारी गढ़ चौखंडी बनाय गया है। थाना सेक्टर 63 में तैनात देशपाल सिंह को प्रभारी चौकी छिजारसी, कृष्ण कुमार यादव को चौकी प्रभारी बहलोलपुर, लोकेंद्र सिंह प्रभारी सी ब्लाक थाना सेक्टर 63, आस्था चौकी प्रभारी एच ब्लाक बनाया गया है।
थाना सूरजपुर में तैनात उप निरीक्षक धीरेंद्र मलिक को चौकी प्रभारी तिलपता, रमेश चंद्र को चौकी प्रभारी जुनपत, अशोक कुमार नौहवार को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, थाना बादलपुर में तैनात दरोगा नीरज शर्मा को चौकी प्रभारी छपरौला, शैलेंद्र सिंह को प्रभारी धूममानिकपुर, उदित सिंह को चौकी प्रभारी दुजाना बनाया गया है।
इसके अलावा थाना बिसरख में तैनात दरोगा विपिन कुमार को चौकी प्रभारी गौर सिटी प्रथम, नीलकांत सिंह को चौकी प्रभारी चेरीकाउंटी, पूनम बघेल को चौकी प्रभारी निराला स्टेट, राजेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी एसीई सिटी, अरविंद तरार को चौकी प्रभारी चिपयाना, ब्रजपाल सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर 3 एस्टर बनाया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में तैनात विश्वजीत सिंह केा प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, थाना इकोटेक 3 से पुष्पेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कुलेसरा व सुनील कुमार को चौकी प्रभारी डी पार्क बनाकर भेजा गया है।