संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के चार छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 365 दिन का हार्ड चैलेंज दिया है। छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिदिन एक वीडियो बनाकर वर्षों से जर्जर पड़ी लोनी की सड़क को बनाने की अपील की जाती है। चारों छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोड की एक वीडियो कहानी के साथ पोस्ट करते हैं और सड़क पर होने वाली नई-नई कहानियों के बारे में मुख्यमंत्री को बताते हैं। अब लोगों द्वारा छात्रों की वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इसे अब तक लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं।
क्यों दिया गया चैलेंज
लोनी के रहने वाले चार छात्रों ने दिल्ली सहारनपुर रोड को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 365 दिन का हार्ड चैलेंज दिया है। छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस रोड को बनाने की अपील की जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए चैलेंज में दो छात्र रोज इस सड़क से निकलते हैं और इस सड़क पर एक नई कहानी वीडियो के साथ प्रस्तुत करते हैं। यह वीडियो छात्रों द्वारा सोशल मीडिया और यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड की जाती है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोग भी छात्रों की वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा एक यूट्यूबर से मिली है।
क्यों नहीं बनी सड़क
दिल्ली सहारनपुर रोड का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। साल 2011 में मायावती सरकार के दौरान इसे बनाने का टेंडर दिया गया था। 207 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने के लिए कंपनी ने बैंकों से सांठगांठ कर सैकड़ों करोड़ रुपए का लोन ले लिया था। इसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया। केस कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण सड़क निर्माण अधर में लटक गया। साल 2011 के बाद से मामला कोर्ट में होने के चलते यहां सड़क नहीं बन पाई है। बता दें कि दिल्ली सहारनपुर रोड पर लोनी के पास बनी 5 किलोमीटर की सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। बरसात के दिनों में इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। अब चार छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सड़क को बनाने के लिए 365 दिन का चैलेंज दिया है।