संवाददाता
जयपुर। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. आज ही नए सीएम का जन्मिदन भी है. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर पहुंची हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, केन्द्रीयमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जाेशी भी मंच पर मौजूद थे. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाई.
शपथ समारोह से पहले शर्मा ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलाया. उन्होंने अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे. उन्होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया.
भजनलाल शर्मा RSS यानी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने सांगानेर से कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को चुनाव में हराया हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे. भजन लाल शर्मा संगठन में काम करने वाले शख्स के रूप में पहचान रखते हैं.