संवाददाता
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस शांतिभंग के आरोपी का मेडिकल कराने अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में खाकी पर दाग लगाने वाले आरोपी की स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने सीज किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर रील डालने के बाद की गई है। खोड़ा पुलिस ने 27 नवंबर को भीम यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया था।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। युवाओं का यही शौक कभी कभी उन पर भारी पड़ जाता है। ताजा मामले में एक युवक द्वारा पुलिस अभिरक्षा में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला सामने आया था। युवक द्वारा रील के माध्यम से भौकाल दिखाने के बाद खोड़ा थाना पुलिस नींद से जागी और युवक की स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया।
पुलिस का दावा
खोड़ा थाना पुलिस 27 नवंबर को शांतिभंग के आरोपी को मेडिकल के लिए गाजियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल एमएमजी लेकर पहुंची थी। आरोप है कि वहां भीम यादव ने पुलिस अभिरक्षा में रील बनवाकर खुद को वीआईपी के तौर पर पेश करने की कोशिश की। अब वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। थाना खोड़ा प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि भीम यादव को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उसने किसी युवक के साथ कहासुनी और बदसलूकी की थी। इस मामले में उसे जेल भेजने से पहले उसका मेडिकल कराया गया था। भीम यादव का वीडियो गाने के साथ रील के रूप में अपलोड हुआ था। खोड़ा पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो को सीज किया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है।