संवाददाता
नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके में बीते रविवार फरीदकोट, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक के घर पर कई राउंड गोली चली थी। वारदात को अंजाम देने वाले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो शातिर शार्प शूटर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले आकाश उर्फ कस्सा और नितेश उर्फ सिंटी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक,दो पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस जब्त किये हैं। पुलिस दोनों शार्पशूटरों से उनके नेटवर्क के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में अपनी जबरन वसूली गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। रविवार को हुई वारदात में पुलिस को मौके पर से चार कारतूस के खोल बरामद हुए थे। डीसीपी अमित गोयल ने एसीपी उमेश बर्थवाल की निगरानी में एसआई के हेमंत कुमार, प्रमोद, मुकेश, एएसआई के नरेंद्र, अमित गुलिया, ओमबीर, अमित, नरेंद्र और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, सिद्दार्थ और आशीष को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
शुरूआती जांच में पता चला था कि पूर्व विधायक का पंजाब में शराब का कारोबार है। उसके व्हाट्सएप नंबर पर कुछ धमकी भरे/जबरन वसूली वाले वॉयस मैसेज आए। इससे पहले उनकी पंजाब स्थित दो शराब की दुकानों को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के सदस्यों ने जला दिया था और इस संबंध में पंजाब में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस टीम ने वारदात के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और हयूमैन सॉर्से की सहायता ली।
आकाश उर्फ कस्सा को उसके गांव वीपीओ भटगांव, सोनीपत, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर नितेश को भी उसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी आकाश उर्फ कस्सा थाना मोहना, हरियाणा में हत्या की कोशिश की वारदात में जेल में बंद था। वहीं पर उसी मुलाकात गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गो से हुई और वह गिरोह में शामिल हो गया।
हाल ही में, उसे सिग्नल ऐप के माध्यम से गोल्डी बरार से नितेश उर्फ सिंटी और गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलकर अपनी योजना को अंजाम देने के निर्देश मिले। पूर्व विधायक (फरीदपुर, पंजाब) पंजाब में शराब का कारोबार चला रहे थे और उनके द्वारा मांगी गई रंगदारी नहीं दे रहे थे। कारोबारी समुदाय में दहशत फैलाने के लिए गोल्डी बरार ने इन शार्प शूटरों ने पूर्व विधायक के घर की रेकी की थी।