संवाददाता
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हवाई जहाज के देखने को लेकर फिर देखने को मिला है। जब मेरठ से शादी समारोह से वापस बम्हैटा रहे बाइक सवार तीन युवक जब हवाई जहाज को देखते हुए चल रहे थे। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नाहल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि मेरठ से शादी समारोह से वापस एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक जैसे ही हवा हवाई रेस्टोरेंट के ऊपर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस में पहुंचे तो पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे और घायल हो गए। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां 25 वर्षीय राहुल पुत्र अरविंद निवासी बलिया हाल पता ग्रेटर नोएडा और 20 वर्षीय शिवनंदन पुत्र सियाराम पांडे निवासी बम्हैटा की अस्पताल में मौत हो गई। और तीसरा युवक सागर जिंदगी और मौत की जंग हॉस्पिटल में लड़ रहा है।
हालांकि चश्मदीदों ने बताया कि हवाई जहाज को देखने की वजह से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। यहां तक की एक बस भी पुल से नीचे जा गिरी थी। जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे। वहीं एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया था। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित हवा हवाई रेस्टोरेंट में खड़े हवाई जहाज को देखने के चक्कर में लगातार हादसे हो रहे हैं। एसीपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें नाहल चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां दो युवको की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों में 25 वर्षीय राहुल पुत्र अरविंद और 20 वर्षीय शिवनंदन पुत्र सियाराम पांडे बताई जा रहे हैं। वहीं सागर नामक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।