विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के झरोदा कला स्थित पुलिस अकादमी में आज एक और पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के अलावा लद्दाख पुलिस के हेड डीजीपी एस डी सिंह जामवाल, स्पेशल पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार गौतम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विजय सिंह सहित कई आला पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे।
इस दौरान दिल्ली पुलिस और लद्दाख पुलिस में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को परेड ग्राउंड में शपथ दिलाई गई। इन ट्रेंड पुलिस कर्मियों ने पासिंग आउट परेड में उपस्थित गेस्ट और पुलिस अफसर की खूब तालियां बटोरी अपने परेड संचालन और जोश को लेकर। इसलिए बीच-बीच में लगातार तालियां बज रही थी।
पुलिस के अनुसार आज पासिंग आउट परेड में ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर, मिनिस्ट्रियल हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, ड्राइवर, जेल वार्डर ने ट्रेनिंग पूरी करके पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को मुख्य आतिथी के रूप में बुलाया गया था। इस पासिंग आउट परेड के दौरान ट्रेंड हुए पुलिसकर्मियों और सब इंस्पेक्टर के परिवार वाले भी दूर-दूर से समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भी इन नए रंगरूटों की तालियां बजाकर खूब हौसला अफजाई की।
599 ट्रेंड पुलिस कर्मियों में 259 महिला पुलिसकर्मी
आज 599 पुलिस कर्मियों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। जिसमें 259 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 309 ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर में से 56 पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 07 एलएलबी कर चुके हैं। वही जो 13 मिनिस्ट्रियल हेड कांस्टेबल हैं, उनमें से 7 पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वहीं 53 कांस्टेबल में 05 पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
लद्दाख कांस्टेबल के 213 पुलिस कर्मियों में से भी 59 पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर चुके हैं। लद्दाख जेल बॉर्डर के पोस्ट पर जो 09 ट्रेंड हुए हैं उनमें से एक पोस्ट ग्रेजुएट हैं। ट्रेंड हुए पुलिसकर्मी अलग-अलग राज्यों से शामिल हैं। जिनमें दिल्ली, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, उत्तराखंड के प्रमुख रूप से शामिल हैं।