संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की अभय खंड चौकी क्षेत्र के ग्रीन पार्क में एक युवक की गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे इंदिरापुरम पुलिस को अभय खंड के ग्रीन पार्क में शव पड़ा होने की सूचना मिली।
नशे में हुए विवाद के बाद हत्या की आशंका
पुलिस मौके पर पहुंची तो शव युवक का था। गले पर चाकू से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस को पास में एक छोटा चाकू मिला है। पुलिस ने फारेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर बुलाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस नशे में हुए विवाद के बाद हत्या की आशंका जता रही है।
खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। तीन टीम जांच के लिए लगाई गई हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हत्या: नशा, प्रेम प्रसंग या अन्य कारण
पुलिस शव की पहचान करने और हत्याकांड के कारण को जानने में जुटी है। फिलहाल पुलिस खाली हाथ है। सीसीटीवी की मदद, लोगों से पूछताछ कर कातिल का सुराग पाने में लगी है।
तीन दिन में मिला दूसरा शव
इलाके में शव मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। इंदिरापुरम में तीन दिन पहले सोसायटी में युवती का शव मिला था। हालांकि युवती की मौत 23वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। 74 सीसीटीवी खांगलने पर छह घंटे बाद दिल्ली की युवती के रूप पहचान हुई थी।
नशाखोरी के लिए बदनाम है पार्क
पार्षद हरीश कडकोटी ने बताया कि खोड़ाकी ओर पैदल जाने के लिए बने रास्ते के पास ग्रीन बेल्ट में जीडीए ने पार्क बनाया हुआ है। पार्क में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। पार्क नशाखोरी के लिए बदनाम है। वह भी पूर्व में कई बार पार्क पहुंचकर लोगों को भगा चुके हैं। पुलिस से शिकायत पर भी कोई सख्ती नहीं होती है। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद रहते हैं।