latest-newsअपराधएनसीआरगाज़ियाबाद

एटीएस सोसायटी के गार्डन में मिला महिला का शव, सिर और कंधे पर चोट के निशान; लोग महिला की पहचान से अनजान

संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एटीएस सोसायटी में गेट नंबर पांच के पास गार्डन में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिला। महिला के सिर और कंधे पर चोट के निशान हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शुरुआती जांच में पुलिस महिला के ऊपर से गिरने का अंदेशा जाता रही है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लोगों से भी महिला के बारे में जानकारी की जा रही है।

बता दें कि एटीएस सोसायटी शहर की हाइ् प्राेफाइल लाेगाें की साेसाइटी है। यहां मोहम्मद शमी का भी फ्लैट है।

ये सोसाइटी थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में आती है। महिला का शव ग्राउंड फ्लोर के पास गार्डन में पड़ा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला या तो ऊपर के किसी फ्लोर से नीचे गिरी है या फिर उसे नीचे गिराया गया है। सोसाइटी के लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है। जिनके फ्लैट के ग्राउंड में महिला का शव मिला है उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोसाइटी के लोगों ने सुबह महिला का शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया। जिसके बाद आसपास के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कि विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि महिला का शव यहां कैसे आयाफ उसकी हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने शव को लाकर यहां फेंका। ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिस के सामने खड़े हैं। पुलिस सोसाइटी के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही हैं ताकि कोई सुराग लग सके। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button