संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद की मेयर अपने खर्च पर शहर के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए दुबई की यात्रा करेंगी। एक दिसंबर से शुरु हो रहे सेमिनार का आयोजन प्रमुख प्रयावरण संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में झांसी, कानपुर और सहारनपुर के मेयर भी शामिल होंगे। सेमिनार में पर्यावरण सुधार से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल एक से 6 दिसंबर तक दुबई में होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेंगी। सेमिनार में पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष रूप से चर्चा होगी। सेमिनार में शामिल होने के लिए मेयर सुनीता दयाल 1 दिसंबर को दुबई की फ्लाइट पकड़ेगी। मेयर ने बताया कि यह सेमिनार एक इंटरनेशनल संस्था द्वारा कराया जा रहा है और यह यात्रा नगर निगम के खर्चे पर नहीं है। सेमिनार के दौरान पर्यावरण सुधार से संबंधित कई विषयों का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। साथ ही बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा। मेयर ने बताया कि इस सेमिनार में शामिल होने के लिए गाजियाबाद समेत झांसी, कानपुर और सहारनपुर से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार 1 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगा।
चिंताजनक स्थिति
दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी मे बना हुआ है। शहर में ग्रेप प्रणाली लागू है, लेकिन उससे भी कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर 400 एक्यूआई बना हुआ है। प्रदूषण से बच्चे, महिलाओ और बुजुर्गों में सांस और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के लक्षण समाने आ रहे हैं। अस्पतालों में इसस दौरान प्रदूषण को लेकर मरीजों की संख्या बढ़ गई है।