latest-newsअपराधएनसीआरगाज़ियाबाद

कमाई और मुनाफे का लालच देकर 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी

संवाददाता

गाजियाबाद। घर बैठे कमाई का लालच देकर 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने जनवरी से लेकर 14 नवंबर तक 660 लोगाें को शिकार बनाया है। खास बात यह है कि घर बैठे निवेश कर कमाई के झांसे में ठगी का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या भी 210 है। इसके अलावा ऑनलाइन पॉलिसी बेचने के नाम पर भी दो कराेड़ से ज्यादा की रकम लोग गवां चुुके हैं।

निवेश कराने के नाम पर ठगी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। 10 महीने में ठगी के कुल 6095 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। वहीं, ढाई सौ से ज्यादा शिकायतों की जांच कराई जा रही है। जिले में रोजाना पुलिस को साइबर ठगी से जुड़े तीन से चार शिकायतें मिल रही हैं।

इस बारे में एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि साइबर ठगी से बचाव के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। कई ठगी के गिरोह पकड़े भी गए हैं। इनसे रकम की वसूली भी कराई गई है।

ऐसे करते हैं ठगी :

विजयनगर निवासी कपिल निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया था। मैसेज में घर बैठे कमाई की बात लिखी थी। एक लिंक दिया गया, जिस पर क्लिक करने पर उनको वाट्सएप पर बात करने के लिए कहा गया। वाट्सएप पर ठगों ने कहा कि यदि वह इंस्टाग्राम पर आकर उनके साथ लाइक शेयर का काम शुरू करेंगे तो उनकी अच्छी कमाई होगी। पहले दिन उनके खाते में 150 रुपये भेजे गए। इसके बाद उनको निवेश करने का न्यौता दिया गया। उन्होंने लालच में आकर 3 लाख रुपये दिए गए खाते में भेज दिए। इसके बाद भी ठग उनसे पैसे की मांग कर रहे थे, लेकिन ठगी का पता लगने पर उन्होंने और पैसा नहीं भेजा।

यह बरतें सावधानी

– अनजान लिंक पर क्लिक न करें
– किसी से भी फोन पर ओटीपी शेयर न करें

– कमाई के लालच में अपने खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा न करें।
– अनजान साइट पर जाकर निवेश करने से बचें।

– फोन पर केवाईसी कराने से बचें, इसके लिए बैंक में ही संपर्क करें।
– एटीएम से रकम निकालते समय अपने आसपास खड़े व्यक्ति की गतिविधियाें पर ध्यान रखें।

– पॉलिसी खरीदते वक्त भी कंपनी और बात करने वाले व्यक्ति की सत्यता की जांच जरूर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com