गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन अब रोडवेज की तिजौरी पर भारी पडऩे लगी है। इस ट्रेन के चलने से मेरठ से गाजियाबाद और साहिबाबाद रूट पर चलने वाली बसों की इनकम पर इसका असर पडऩे लगा है। रोडवेज को अनुमान है कि इससे कई हजार रुपये प्रति दिन का नुकसान होने लगा है।
रोडवेज का कहना है कि पहले मेरठ से गाजियाबाद और कौशांबी तक चलने वाली रोडवेज की बसों में दुहाई और साहिबाबाद के बीच भी लोग सफर करते थे। मगर अब दुहाई से जो मुसाफिर रोडवेज की बसों में सफर करते थे उनमें काफी कमी आ गई है। रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि अनुमान है कि इससे कई हजार रुपये प्रति दिन का रोडवेज को नुकसान हो रहा है। रोडवेज इसको लेकर अपने नए ट्रैफिक प्लान का असेस्मेंट कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही रोडवेज प्रशासन इस पर और गंभीरता से विचार करेगा।
और प्रकरण को लेकर नए प्लान में बदलाव करेगा। ताकी रोडवेज की मेरठ से गाजियाबाद और कौशांबी रूट की बसों में मुसाफिरों की कमी नहीं हो।