विशेष संवाददाता
गाजियाबाद/नोएडा । समयावधी पूरी होने के आधार पर शासन के द्वारा गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात कई थाना प्रभारी निरीक्षकों समेत दो दर्जन से अधिक निरीक्षकों का ट्रांसफर गैर जनपद/कमिश्नरेट/रेंज व जोन कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घंटाघर कोतवाली के कोतवाल महेश सिंह राणा, एसएचओ मोदीनगर पुष्पराज सिंह व भोजुपर थाने के एसएचओ पंकज शर्मा का तबादला गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट किया गया है। इसके अलावा पुनीत कुमार, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, अमित कुमार, तनवीर आलम, सत्यवीर सिंह, मुनेंद्र सिंह, अमित कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, गिरीशचंद्र जोशी, उमेशचंद्र नैथानी, रणजीत कुमार सिंह, राजीव सिंह, देवेंद्र सिंह, हेमेंद्र कुमार, उपेंद्र सिंह, लोकेंद्र कुमार शर्मा व महिला निरीक्षक किरनराज का स्थानांतरण भी गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट के लिये किया गया है। इसके अलावा निरीक्षक देवपाल सिंह, प्रभात कुमार दीक्षित, इशरार अहमद व अर्जुन सिंह का तबादला आगरा कमिश्नरेट के लिये किया गया है। इसके अलावा शैलेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर कानपुर कमिश्नरेट हेतू हुआ है।
वहीं गौतमबुद्घनगर से जो 41 निरीक्षकों का तबादला गैर जनपदों के लिये किया गया है इनमें से एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों को गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है। जो निरीक्षक गाजियाबाद आने वाले है उनके नाम रवेंद्र गौतम, पवन कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, अरूण कुमार, दिनेंश कुमार सिंह, जयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनिल कुमार सेंगर, राजवीर सिंह, कमल किशोर, प्रवीन सिंह और महिला निरीक्षक पुष्पा कुमारी आदि हैं।
वहीं दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पांच थाना प्रभारी समेत 41 निरीक्षको का तबादला दूसरे कमिश्नरेट या जोन में कर दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान, थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत, कासाना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, बादलपुर के थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह आदि शामिल है। इन निरीक्षको का तबादला आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, कानपुर और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कर दिया गया है। पुलिस विभाग में चर्चा है कि जल्द ही कुछ पुलिस के बड़े अधिकारियों और अन्य निरीक्षकों का तबादला भी इधर से उधर होगा। बताया जाता है कि कमिश्नरेट के 6-7 कोतवालों को छोडक़र जनपद में तैनात तककरीबन सभी का तबादला गैर जनपद होगा।