संवाददाता
गाजियाबाद । उधार ली गई पांच लाख की रकम ना चुकानी पड़े इसलिए देनदार की हत्या करने की साजिश रच रहे दो बदमाशों को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदग्राम निवासी अंकित त्यागी उर्फ एटी और विजय नगर निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से .32 बोर का पिस्टर व छह कारतूस बरामद किए गए है। दोंनो के खिलाफ पूर्व में भी दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि अंकित त्यागी का वाटर प्लांट व फाइनेंस का काम है। उसने कुछ समय पहले सिहापी गेट निवासी रवि शर्मा से 5 लाख रूपए उधार लिए थे। इन दिनों वह अपने पैसे लौटाने की मांग कर रहा था। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद अंकित उधार की रकम वापस लौटाने का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। जिसके बारे में उसने साथी गौरव से जिक्र किया तो उसने पांच लाख रूपए लौटाने की जगह रवि शर्मा की हत्या करने का सुझाव दिया। इस काम में गौरव ने अंकित का साथ देने का वायदा भी किया। अंकित को उधार की रकम लौटाने से अच्छा रवि की हत्या करना आसान लगा और वह इस काम को अंजाम देने के लिए मेरठ से पिस्टल व कारतूस भी खरीद लाया। लेकिन इससे पहले कि दोनों योजना बनाकर रवि की हत्या करते वे क्राइम ब्रांच के चंगुल में फंस गए।