संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ने इंदिरा कैंप, लोधी कॉलोनी के रहने वाले एक आरोपी शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली को इलाके से गिरफ्तार किया है। वह लोधी कॉलोनी इलाके में हुए एक हत्याकांड में वांछित था। आरोपी पहले भी लोधी कॉलोनी में जानलेवा हमले के एक मामले में शामिल था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि प्रधान सिपाही पप्पू को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली जो थाना लोधी कॉलोनी के हत्या के मामले में वांछित है, वह त्रिलोकपुरी, दिल्ली के इलाके में छिपा हुआ है अगर समय पर कार्यवाही की जाए तो उसे वहां से पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंसपेक्टर कृष्ण कुमार और गुलशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई सचिन, एएसआई मुकेश, ब्रज लाल, अगम प्रसाद, हैड कांस्टेबल दीपक, विनोद, श्याम सुंदर, पप्पू, धर्मराज, तारिक अजीज और सिपाही धीरज शामिल थे।
मिली सूचना के आधार पर टीम ने त्रिलोकपुरी, दिल्ली के इलाके में छापेमारी करके आरोपी शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली को पकड़ लिया। उसने लोधी कॉलोनी, दिल्ली में हुई हत्या की बात कबूल की।
पूछताछ के दौरान आरोपी शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली ने खुलासा किया कि साल 2022 में वह जहांगीर, विशाल और दीपक के संपर्क में आया, जो क्षेत्र का आदतन अपराधी था । उसने अपने साथियों जहांगीर, विशाल और दीपक के साथ मिलकर इलाके में गांजा बेचना शुरू किया। मृतक शिवा इलाके का हिस्ट्रीशीटर था और शराब तस्करों, ड्रग आपूर्तिकर्ताओं और अन्य लोगों से वसूली करता था। शिवा ने आपत्ति जताई कि उनकी अनुमति के बिना उसके इलाके में अवैध कार्य नहीं किए जा सकते हैं। दोनों गिरोहों के बीच इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए विवाद हो गया। इस पर आरोपी शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली ने 22 अगस्त 2023 को अन्य तीनो आरोपियों के साथ मिल कर शिवा पर मुक्के और डंडों से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
बाद में लोधी कॉलोनी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर जहांगीर, विशाल, दीपक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शोकत अली मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। हत्या को अंजाम देने के बाद वह पहचान बदलकर दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर रहने लगा। वर्तमान में, वह त्रिलोकपुरी, दिल्ली के क्षेत्र में छिपा हुआ था। शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली साल 2021 में हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल था।
शोकत अली उर्फ़ डॉली उर्फ समर अली मूलरूप से जलालाबाद, पूर्णिया, बिहार का रहने वाला है। जलालाबाद क्षेत्र के आसपास के गांवों में अधिकांश लोग गांजे की खेती करते हैं और इसे दिल्ली/एनसीआर में ले जाते हैं। आरोपी जलालाबाद से गांजा लाकर दिल्ली में बेचने लगा | इसी वजह से उसके और शिवा के बीच झगडा हुआ और उसने शिवा की हत्या कर दी।