संवाददाता
गाज़ियाबाद। पीएम मोदी ने देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में मौजूद थे। अब पीएम मोदी कुछ देर बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से नए भारत के सपने को साकार करने की ओर एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले भाग साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन कर दिया है।
नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद अब पीएम कुछ देर बाद वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पर एक सभा को संबोधित करेंगे।
साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल के आसपास वाले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हाइराइज सोसायटियों, मकानों की छतों पर पुलिस की ड्यूटी लगी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईस्पीड नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद स्कूली बच्चों के साथ ट्रेन का सफर भी किया।
यातायात पुलिसकर्मी वाहनों के पास देखकर पार्किंग में प्रवेश दे रहे हैं। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को छत और बालकनी में आने की अनुमति नहीं है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड पूरे कार्यक्रम स्थल की सुबह से ही जांच करने में जुटा है। खुफिया विभाग आसपास की गतिविधियां पर नजर बनाए हुए हैं।