संवाददाता
नई दिल्ली । अपराध शाखा की एजीएस टीम ने घोषित अपराधी अक्षय उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया है। वह बिंदापुर, दिल्ली में हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड में बेल जम्पर था। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए नियमित रूप से अपने ठिकाने बदल रहा था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक पवन और प्रधान सिपाही अरविंद को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अक्षय उर्फ शिवम जिसे थाना उत्तम नगर, दिल्ली के डकैती मामले में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था, वह उत्तम नगर के इलाके में छिपा हुआ है। अगर समय पर कार्यवाही की जाये तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है।
इस सुचना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए सहायक आयुक्त नरेश यादव की देखरेख में व निरीक्षक सत्यवीर यादव और निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें सहायक उप-निरीक्षक पवन, रंधावा, हरि सिंह, प्रधान सिपाही अरविंद यादव और अजीत को शामिल किया गया।
सूचना के अनुसार टीम ने उत्तम नगर, दिल्ली में जाल बिछाया गया और आरोपी अक्षय उर्फ़ शिवम (28) निवासी ओम विहार, उत्तम नगर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि साल 2017 में आरोपी अक्षय उर्फ़ शिवम ने अपने साथियों सुमित डागर, कपिल दीक्षित और आशीष के साथ मिलकर उत्तम नगर, दिल्ली के इलाके में एक व्यक्ति से लूटपाट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गये थे। इस मामले में उत्तम नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जमानत मिलने के बाद वह संबंधित जेल अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुआ और परिणामस्वरूप आरोपी को दिनांक 13 जुलाई 2023 को भगौड़ा घोषित कर दिया।
वर्ष 2019 में आरोपी अक्षय उर्फ शिवम ने अपने साथियों सुमित डागर, विवेक गोगा, सनी और सतनारायण के साथ मिलकर इमरान, निवासी सुकरा बाजार, बिंदापुर, दिल्ली की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस सन्दर्भ में थाना बिंदापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और परन्तु जमानत मिलने का बाद वह अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ और परिणामस्वरूप उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था।