latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

धारा-144 के बावजूद कलेक्ट्रेट पर उमड़ी भीड़ हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के समर्थन में आए लोग

संवाददाता

गाजियाबाद । हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के समर्थन में आज कलेक्ट्रेट पर सैंकडो लोग एकत्र हुए। यहां जमकर नारेबाजी हुई। पुलिस ने धारा 144 लागू होने की बात कह कर भीड़ नहीं जुटने देने का दावा किया था। पिंकी चौधरी के समर्थन में भीड़ भी जुटी और उन्होनें अपनी बात भी कही। उसके बाद प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। साथ ही चेताया भी कि अगर गुंडा एक्ट की कार्रवाई वापस नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेंगे।

स्थानीय अभिसूचना इकाई की मानें तो भीड़ का आंकडा आठ सौ के आसपास का था। जिसमें आस पास के कई शहरों के लोग शामिल हुए थे। हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यू की अनुमति मांगी है। पिंकी चौधरी ने लिखा है कि वह पिछले 25 साल से हिन्दुत्व के लिए लड़ रहे हैं। इस दौरान सपा बसपा की सरकार रही मगर उन्होनें कभी हिन्दुत्व की राह नहीं छोड़ी। लव जिहाद में फंसी हर बहन बेटी की सहायता की।

दिल्ली एनसीआर में हो रही गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किया। इन सब कार्यों के चलते उन पर केस लगा दिए गए। हाल ही गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। पिंकी चौधरी लिखते हैं कि हिन्दू वादी सरकार में उन पर गुंडा एक्ट और एचएस की कार्रवाई से वह निराश और हताश हो गए हैं। इसलिए इच्छा मृत्यू चाहते हैं।

धक्का-मुक्की में गिरे यति हुए बेहोश

हिन्दूवादी नेता पिंकी चौधरी के समर्थन में कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस ने रोक लिया। महंत यति नरसिंहानंद कलेक्ट्रेट जाने पर अड़ गए। इस बीच पुलिस और यति के समर्थकों में धक्का-मुक्की हो गई। इसमें यति नरसिंहानंद गिर गए और अचेत हो गए। इस दौरान उन्होनें कहा कि पुलिस टकराव चाहती थी मगर हमने शांति का मार्ग चुना। पुलिस 25 मीटर तक धक्का मुक्की करती रही। यति ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें मारने पर आमादा है। लेकिन वह सत्ता के लोभी नहीं है अगर मरना भी पड़ा तो शान से मरेंगे। उन्होंने पदयात्रा निकालने का एलान भी कर दिया है।

धरे रह गए पुलिस के दावे

गाजियाबाद कश्निरेट पुलिस ने कल दावा किया था कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में किसी को भीड़ एकत्र नहीं करने दी जाएगी। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने वीडियो संदेश जारी करके यही बात कही ंथी। लेकिन आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट पर भीड़ जुटने लगी थी। पुलिस के तैनात होने से पहले ही लोग आ चुके थे। 11 बजे तक वहां सैंकडों की तादाद में लोग एकत्र हो चुके थे। उसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई। कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वाटर कैनल और आसू गैस का भी प्रबंध कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com