
संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में नगर निगम के सफाईकर्मियों का मेडिकल करने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने गुरुवार को हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा किया। सीएमएस का घेराव करके उन्हें समस्या बताई और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
सीएमएस ने भरोसा दिया कि इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मौके पर वो कर्मचारी मौजूद नहीं मिले, जिन पर अवैध वसूली का आरोप है।
ECG के लिए 70, मेडिकल रिपोर्ट के लिए 100 रुपए की वसूली
सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ईसीजी के 70 रुपए और मेडिकल रिपोर्ट बनाने के 100-100 रुपए लिए जा रहे हैं। सफाई कर्मचारी संघ के महानगर अध्यक्ष विकास धिंगान ने बताया बीते कई दिनों से अवैध वसूली की शिकायतें आ रही थीं। जिसके बाद विकास धींगान सहित महामंत्री गुलशन चढ़ा, वाहन चालक संघ के अध्यक्ष संजय चड्ढा गुरुवार को एमएमजी हॉस्पिटल पहुंचे।
सभी पदाधिकारी अपने साथ उन कर्मचारियों को भी लेकर गए थे, जिनसे रुपए वसूले गए थे। सीएमएस ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेडिकल प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है। अगर कोई रुपयों की डिमांड करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।