
संवाददाता
गाजियाबाद । निगम द्वारा की जा रही जांच को लेकर अब कंप्यूटर ऑपरेटर टेंशन में आ गए। सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स का वेतन रूक गया। बताया गया कि केवल नौ दिनों का वेतन ही रिलीज हुआ है। बाकी का वेतन कैसे मिलेगा इसको लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर परेशान है। वहीं नगर निगम का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कंप्यूटर ऑपरेटर्स का वेतन दिया जाएगा।
नगर निगम के पास 90 कंप्यूटर ऑपरेटर है। अभी तक इन सभी का वेतन सीएलसी के माध्यम से मिलता था। गत दिनों नगर निगम ने सीएलसी से इन कंप्यूटर ऑपरेटर्स की सप्लाई को समाप्त कर दिया। एक प्राइवेट कंपनी को जेम पॉर्टल के माध्यम से सप्लाई लेने के लिए नगर निगम ने वर्क शुरू किया था। मगर विवाद तब पैदा हुआ जब नई कंपनी को लेकर विवाद पैदा हो गया। उसके द्वारा नगर निगम में जो दस्तावेज पेश किए गए उनमें से कई दस्तावेज फर्जी बताए जा रहे है। इस प्रकरण को लेकर अब जांच शुरू हो गई है। नगर आयुक्त की ओर से जांच के आदेश दिए गए थे। मेयर सुनीता दयाल की मांग पर निगम जांच कर रहा है। जिसके कारण अब कंप्यूटर ऑपरेटर्स का वेतन रूक गया।