संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (चार अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड में लेने के लिए ईडी आज गुरुवार को आप नेता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।
पार्टी के कई कार्यकर्ता डीडीयू मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में इकट्ठा हुए, उन्होंने केंद्र के खिलाफ नारे लगाए और संजय सिंह की रिहाई की मांग की। हैं। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के यातायात को बंद कर दिया गया है। बीजेपी मुख्यालय जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय घेराव करने की तैयारी में हैं।
बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 14 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी से अब आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट और BJP मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने राजधानी स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है क्योंकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज गुरवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा।
पिछले चार दिन से चल रहा तानाशाही का तांडव- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पिछले चार दिन से तानाशाही का तांडव चल रहा है, जो पत्रकार पूछते हैं गरीबी, महंगाई के मामले पर उस पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया जाता है। आज खबर मिल रही है कि डीएमके के नेताओं पर छापेमारी, जब तक भाजपा के हार की गारंटी नहीं हो जाएगी तब तक यही सिलसिला चलता रहेगा। बात मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह की नहीं , बल्कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि वह केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं।”
गोपाल राय ने कहा, “कल बुधवार को जिस तरह से भाजपा के इशारे और मोदी के आदेश पर संजय सिंह के घर पर शाम तक ईडी की छापेमारी चलती रही। घर का चप्पा चप्पा छाना गया, कुछ नहीं मिला तो गिरफ्तारी क्यों हुई, यह देश जानना चाहता है?”
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के फारूख अब्दुल्ला
नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने संजय सिंह की गिरफ्तारी को दुखद बताते हुए कहा कि वह सरकार के कई कृत्यों के खिलाफ संसद में काफी मुखर रहे हैं। वे लंबे समय से केंद्र सरकार की नजरों में थे क्योंकि वे एक प्रखर वक्ता हैं। दरअसल, उनकी गिरफ्तारी चुनाव से पहले का शक्ति प्रदर्शन है। मैं इसका विरोध करता हूं।
इस बार बीजेपी के खिलाफ हैं 100 करोड़ लोग- अखिलेश यादव
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ऐसा लगता है कि जो उनके खिलाफ है उसे अरेस्ट कर लो। एक दिन पहले पत्रकारों फिर दूसरे दिन आप नेता को गिरफ्तार किया गया। बीजेपी ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं। इस बार I.N.D.I.A इसी बीजेपी का सफाया करेगी। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स इनके (बीजेपी) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।”
भाजपा ने सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आज गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता राजघाट पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार की सद्बुद्धि के लिए राजघाट पर बापू की समाधि के आगे प्रार्थना की। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।