latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

डंपिग ग्राउंड हटाने को लेकर गोविंदपुरम के लोगों का महापौर आवास पर प्रर्दशन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया बेज्जती का आरोप वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल

संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल वैसे तो हमेशा ही अपने रूखे व्‍यवहार को लेकर विवादों में रहती हैं। लेकिन मेयर बनने के बाद वे कुछ ज्‍यादा ही विवादों में रहने लगी हैं। एक बार फिर अपने आवास पर डंपिग ग्राउंड की समस्‍या लेकर आए भाजपा कार्यकर्ताओं और गोविंदपुरम के लोगों से उनकी तीखी नौंक झौंक ने विवाद का रूप ले लिया है। इस विवाद और पूरे प्रकरण की वीडियों और पोस्‍ट सोशल मीडियों के अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है।    

प्रकरण कुछ इस प्रकार है हाल ही में नगर निगम ने गोविंदपुरम में अत्यंत घनी आबादी के बीच रातों-रात कूड़े का डंपिंग ग्राउंड (ग्राम सदरपुर के एक किसान के खेत में जोकी इलाहाबाद कोर्ट में कैसे चल रहा है) और ठीक उसी के बराबर में ट्रांसफर स्टेशन J S Enviro (Company Name) बना डाला, जहां गाजियाबाद के अनेक क्षेत्रों से बड़े-बड़े ट्रैकों द्वारा कूड़ा आकर डालने लगा,  डंपिंग ग्राउंड से धीरे-धीरे जहरीली गैस और दुर्गंध के कारण अनेक बीमारियां फैलने लगी । छोटे बच्चे और वरिष्ठ नागरिक बीमारियों की जकड़ में आ गए, वही लगभग 100 से 200 मीटर की दूरी पर अनेक बच्चों के स्कूल भी संचालित है।

समस्त समस्याओं को लेकर गोविंदपुरम की अनेको कॉलोनीयो के लगभग 100 से भी अधिक निवासी जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता भी थे, महापौर के घर पहुंचे।  2 घंटे प्रतीक्षा करने के बाद महापौर ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया।  हंगामा देख मिलने के लिए वे सामने आई  और अगले 2 घंटे तक लोगों ने उनसे कूड़े का डंपिंग ग्राउंड और ट्रांसफर स्टेशन हटाने की विनती ।

महापौर का कहना था कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा बातों ही बातों में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या विरोध प्रकट करने पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की धमकी दी गई।  

यह पूरा प्रकरण 4 घंटे चला नगर निगम अधिकारी और महापौर लोगों को धमकाते नजर आए, जिसमें महापौर ने बयान दिया की वोट ही तो दी है मुझे खरीद थोड़ी लिया। समाजवादी पार्टी को देकर देख लेना पता चल जाएगा !

वहीं दूसरी और गोविंदपुरम की जनता का कहना है कि वह 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और नेताओं को अपनी कॉलोनी में नहीं घुसने देंगे।

जनता के साथ गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को अपने रक्त से चिट्ठी लिखकर अपना रोष व्यक्त करेंगे।

दिलचस्‍प बात है कि मेयर और आक्रोशित लोगों के संवाद की वीडियों और फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्‍या यही सब देखने के लिए लोगों ने भाजपा को वोट दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com