संवाददाता
गाज़ियाबाद। गाजियाबाद में एक व्यक्ति जोगेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। ये घटना 23 सितंबर को गांव हरसांव की है, जिसका लाइव VIDEO 6 दिन बाद सामने आया है। मरने से पहले इस व्यक्ति ने 45 सेकेंड की एक वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड की, जिसमें वो पत्नी के लिए आखिरी मैसेज रिकॉर्ड करता है। कविनगर थाना पुलिस ने पत्नी व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
‘आराम से अपना घर बसाना…लव यू’
सुसाइड से पहले जोगेंद्र ने जो वीडियो बनाया। वो पुलिस को भी मिला है। अब आपको बताते हैं कि जोगेंद्र ने आखिरी मैसेज में क्या-कुछ कहा है…
‘हैलो अंजू, ये मैसेज तेरे लिए है बस। ठीक है मेरी जान। बाकी आज आखिरी बार शक्ल देख ले। कोई दिक्कत ना है। तेरे बालक ठीक हैं। तू खुश रहिये। सोनू तो चला। तेरी बहन ने कहा था कि वो तेरा दूसरा ब्याह कराएगी, तो अब तेरा दूसरा ब्याह हो जाएगा। चल बाय, बेटा अपना ख्याल रखियो। अगर कुछ गलती हुई हो तो माफ कर दियो। और बाकी देख, मेरे जाने के पीछे तू यहां तो आने की नहीं। बालक भी गए और मैं भी गया। आराम से अपना घर बसाना। लव यू…।’
इतना कहने के बाद जोगेंद्र फांसी के फंदे को दिखाता है, जो उसने दरवाजे के सहारे लटकाया हुआ था।
जोगेंद्र ने मोबाइल से बनाई वीडियो में वो फंदा भी दिखाया, जिस पर लटककर उसने जान दी।
उत्पीड़न कर रहे थे ससुरालवाले
दरअसल, कविनगर इलाके के हरसांव में 23 सितंबर को ड्राइवर जोगेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब इस मामले में जोगेंद्र के पिता जयप्रकाश ने पत्नी अंजू, साली आशा और साले मनीष पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जयप्रकाश के मुताबिक,’जोगेंद्र की शादी साल 2019 में बुलंदशहर के अहमदगढ़ इलाके के गांव अतरौली नंगला में रहने वाली अंजू से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले जोगेंद्र को परेशान करते थे। ससुराल में बुलाकर उसके साथ कई बार मारपीट की गई थी। ससुरालवाले चाहते थे कि जोगेंद्र अपनी कुछ पुश्तैनी संपत्ति पत्नी अंजू के नाम कर दे। हमने इसलिए जोगेंद्र को अलग मकान भी दे दिया। इसके बावजूद उसके ससुरालवाले उत्पीड़न कर रहे थे।’
पत्नी के मोबाइल पर भेजी अपनी आखिरी वीडियो
21 सितंबर को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद अंजू ससुराल से अपने मायके बुलंदशहर चली गई। 23 सितंबर की सुबह जोगेंद्र की पत्नी अंजू व साले मनीष से फोन पर कहासुनी हुई। जिसके बाद जोगेंद्र ने सुसाइड की वीडियो बनाकर पत्नी के मोबाइल पर भेजी और फिर फांसी लगाकर जान दे दी।
ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, 23 सितंबर को खुदकुशी की घटना हुई थी। अब वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने तहरीर दी है, इस आधार पर तीन के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।