संवाददाता
गाज़ियाबाद। प्रशासन के प्रतिबंध लगाने के दावे धरे रह गये। हापुड़ में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव व पूर्व बार अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक की अगुवाई में सैंकड़ों की संख्या में वकील हापुड़ पहुंचे। उधर हापुड़ में धारा 144 लगी होने और आज जैन धर्म की शोभा यात्रा का रथ निकलने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इस महासम्मेलन के आयोजन पर बैन लगा दिया था।
सुबह से ही पुलिस ने हापुड़ को आने वाले सभी मार्गो पर बैरेकैटिंग लगाकर वहां पर भारी फोर्स तैनात कर दी थी वहीं एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा की अगुवाई में आरएएफ और पीएसी की कई कंपनियों के अलावा हजारों अधिकारी व पुलिस के जवानों ने सभी मार्गो व महासम्मेलन स्थल के पास मोर्चा संभाल लिया था। एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं देगी। पुलिस उन उपायों का अनुपालन करेगी।