संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने थाना निहाल विहार के सनसनीखेज हत्याकाण्ड मामले में वांछित पैरोल जंप करने के बाद अदालत से भगौड़ा घोषित अपराधी गिरफ्तार किया है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि अपराध शाखा की एजीएस टीम ने भगौडा घोषित अपराधी पप्पू कुमार उर्फ कबीर को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम जीवनपुर, जिला नालंदा, बिहार का रहने वाला है । निहाल विहार, दिल्ली में साल 2016 में हुई एक हत्या के मामले में उसे कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल मिली थी लेकिन अवध्णि पूरी होंने के बाद उसने सरेंडर नहीं किया। बाद में अदालत ने उसे भगौडा घोषित कर दिया था।
प्रधान सिपाही राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पप्पू कुमार उर्फ कबीर गया, बिहार में छिपा हुआ है। अगर समय पर कार्यवाही की जाये तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है | जिसके बाद डीसीपी अमित गोयल ने एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में व इंसपेक्टर पवन कुमार और राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे एएसआई गोविंद सिंह, राजेश कुमार, प्रधान सिपाही राहुल कुमार और जितेंद्र शामिल थे |
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गया, बिहार में जाकर जाल बिछाया और आरोपी पप्पू कुमार उर्फ कबीर को पकड़ लिया। उसने थाना निहाल विहार, दिल्ली में हुई हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर 2016 को दिल्ली के निहाल विहार पुलिस थाना क्षेत्र में एक 24-25 साल के व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान बाद में उसकी पत्नी ने अपने पति नरेश के रूप में की थी। पत्नी ने बताया कि उसने बतलाया कि उसका पति नरेश एक दिन पहले अपने परिचित पप्पू उर्फ कबीर से मिलने गया था। पप्पू कुमार उर्फ कबीर को शक था कि नरेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। 5 नवंबर 2016 को पप्पू उर्फ कबीर का नरेश से इस बात को लेकर झगडा भी हुआ था |
बाद मे पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी पप्पू कुमार उर्फ कबीर से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपी पप्पू कुमार उर्फ कबीर ने खुलासा किया कि उसने नरेश को मशीन खरीदने के बहाने बुलाया और बाद में वह उसे माता चौक, सुखी नहर के पास ले गया। जहां उन्होंने शराब पी और पप्पू कुमार उर्फ कबीर ने नरेश को चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी व उसके शव की फोटो अपने मोबाइल में ले ली। आरोपी पप्पू को कोविड-19 महामारी के दौरान 27 जून 2020 को पैरोल दी गई थी। पैरोल मिलने के बाद वह अपनी गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना बदलकर किसी अज्ञात स्थान पर छिप गया। निर्धारित समय पर जेल अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुआ और बाद उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था।
पप्पू उर्फ कबीर, नांगलोई दिल्ली का रहने वाला है।वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वह नशे का था जिसके कारण परिवार के लोग उससे परेशान थे इसी बीच उसे संदेह हो गया नरेश व उसकी पत्नी के संबंध है। वह इस बात से नाराज था और उसने नरेश की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।