संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से पटखनी दी। भारतीय टीम ने इसी के साथ गोल्ड मेडल जीता और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया।
भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता। क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता। हांगझोऊ में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
तितस सिधू ने बिखेरा जलवा
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने दीप्ति शर्मा द्वारा किए पारी के पहले ओवर में एक छक्के और एक चौके के साथ 12 रन बनाए। मगर फिर भारत की युवा तेज गेंदबाज तितस सिधू ने अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने अपने पहले ओवर में अनुष्का संजीवनी (1) और विषमी गुनारत्ने को शिकार बनाया। गुनारत्ने खाता नहीं खोल सकी।
इसके बाद सिधू ने श्रीलंका को तगड़ा झटका देते हुए कप्तान चमारी अट्टापट्टू (12) को कवर्स में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद हसीनी परेरा (25) और निलाक्षी डी सिल्वा (23) के बीच साझेदारी हुई, लेकिन ये दोनों रन गति में इजाफा नहीं कर सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और श्रीलंका को लक्ष्य की पहुंच से बहुत दूर रखा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने आखिरी ओवर करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत की तरफ से तितस सिधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ को दो सफलता मिली। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य के खाते में एक-एक विकेट आया।
मंधाना-जेमिमा ने खेली उम्दा पारी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा (9) कुमारी ने स्टंपिंग कराया। यहां से स्मृति मंधाना (46) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (42) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके भारत को 100 रन के करीब पहुंचाया। मंधाना अपना अर्धशतक जमाने से चूकी। उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। ऋचा घोष (9), कप्तान हरमनप्रीत कौर (2), पूजा वस्त्राकर (2), अमनजोत कौर (1) सस्ते में पवेलियन लौटीं। जेमिमा भी आखिरी ओवर में आउट हुईं। उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका रणवीरा को दो-दो विकेट मिले।