संवाददाता
ग्रेटर नोएडा । चाइना में आयोजित होने जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय वालीबॉल टीम का नेतृत्व ग्रेटर नोएडा की निर्मल तंवर करेंगी।
निर्मल तंवर पिछले 11 साल से भारतीय टीम में खेल रही है। और ये अभी तक का उनका तीसरा एशियन गेम है। इससे पहले निर्मल तंवर अपनी कप्तानी में बेहतरीन खेल की बदौलत साउथ एशियन गेम्स 2018 में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिला चुकी है।
एशियन गेम्स के लिये जाने वाली महिला वालीबॉल टीम की घोषणा हो चुकी है। जिसमें उत्तर प्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी निर्मल तंवर है। बाकी केरल से 9 खिलाड़ी है और तमिलनाडु से 2 खिलाड़ी है। एशियन गेम्स में कप्तानी मिलने से निर्मल की अर्जुन अवार्ड के लिये दावेदारी मजबूत होगी। क्योंकि लास्ट महिला वालीबॉल खिलाड़ी शैली जोसफ को 1984 में अर्जुन अवार्ड मिला था। एशियन गेम्स में कप्तानी मिलने से निर्मल पर अपनी टीम की रैंकिंग को बेहतर करने की जिम्मेदारी भी है।
एशियन गेम्स में निर्मल तंवर कप्तानी मिलने से क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल है। 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेंगे महिला वालीबॉल के मुकाबले। भारतीय टीम के पूल में चाइना ओर कोरिया है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला कोरिया से 30 सितम्बर को होगा। कुल मिलाके 13 टीमों ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।