विशेष खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक विनीतकांत पाराशर ने भी पूर्व महामहिम से की शिष्टाचार मुलाकात
संवाददाता
नई दिल्ली। नई संसद का श्री गणेश होंने के ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए अपने सर्मथकों के साथ दिल्ली आए जालौन के माधोगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद्र निरंजन ने बुधवार को अपने सर्मथकों के साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर बीजेपी विधायक के साथ राम लखन जी महाराज और आशु तिवारी प्रधान व उनके सर्मथक और विशेष खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक विनीत कांत पाराशर भी शिष्टाचार भेंट में शामिल थे। सभी ने पूर्व महामहिम का बुके देकर अभिवादन किया। जालौन जिले के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को अपने विधानसभा क्षेत्र के समीप उरई में स्थित पांच नदियों के संगम स्थल पचनदा में आने के लिए आमंत्रिंत किया, जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और जल्द ही उरई यात्रा करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मूल रूप से कानुपर के रहने वाले हैं और राजनीतिक व समाजिक क्षेत्र में काम करते हुए कानपुर व आसापास के इलाकों उन्नाव और जालौन स उनका खास जुडाव रहा है। माधोगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन का भी पूर्व महामहिम से करीबी और व्यक्तिगत संबध रहा है। उरई जहां पचनदा में पांच नदियों का संगम होता हैं वह जालौन जिले का मुख्यालय है और अपने सांस्कृतिक महत्व के लिए पूरे देश में उसकी पहचान है। इस निजी श्ष्टिाचार मुलाकात में पूर्व राष्टपति कोविंद ने बीजेपी विधायक निरंजन एवं विशेष खबर के प्रधान संपादक विनीतकांत पाराशर की उपस्थिति में अपनी जन्मस्थली व उरई की स्मृतियों साझा की।