संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बारिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाएं झुलस गईं। इसमें एक महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत है।
ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में हुआ। हनुमान मंदिर के पीछे झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले परिवारों की महिलाएं घरों में झाडू-पोंछे का काम करती हैं। शुक्रवार सुबह ये काम पर जाने के लिए घरों से निकलीं। बारिश तेज होने की वजह से हनुमान मंदिर के पास पेड़ के नीचे रुक गईं। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और बच्ची, युवती सहित छह महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं।
मृतक और घायल बिहार के रहने वाले, यहां घरों में करते हैं झाड़ू-पोंछा
मौके पर ही 12 वर्षीय अजमेरू पुत्री परवेज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली सीधे इस बच्ची के सिर पर गिरी। इस हादसे में उसके बाल और शरीर का बाकी हिस्सा भी जल गया था। इसके अलावा जासमीन (17 वर्ष), अजमेरी खातून (35 वर्ष), शालौ (40 वर्ष), शबाना (30 वर्ष) और नंदिनी झुलस गईं। इन्हें गाजियाबाद के एएलटी और संजयनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शालौ की हालत बेहद नाजुक बताई गई है। ये सभी मूल रूप से बिहार में पूर्णिया और मधेपुरा जिले की रहने वाली हैं।
पुजारी बोले- जोरदार धमाका हुआ
हनुमान मंदिर के पुजारी सूर्यप्रकाश पांडे ने बताया, बारिश हो रही थी। अचानक जोरदार धमाका हुआ। कुछ महिलाएं पेड़ के नीचे खड़ी थीं। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हम दौड़कर बाहर आए। एक बच्ची की मौके पर मौत हो चुकी थी। बाकी घायलों को हमने उठाकर अस्पताल भिजवाया। बारिश की वजह से ये महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी हुई थीं।
एक अन्य व्यक्ति ने बताया, मैं घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर था। अचानक मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। कुछ देर में पता चला कि आकाशीय बिजली गिरी है।