विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने थाना कापसहेड़ा के सनसनीखेज हत्याकांड मामले में वांछित फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुख्यात अपराधी सुनील @ टिल्लू गैंग का सदस्य था। उसे थाना कापसहेड़ा में हुए हत्याकांड मामले में भगौडा अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे कब्जे से पिस्तौल व 04 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी यमुनानगर, हरियाणा के एक सशस्त्र लूट व हत्या के प्रयास मामले में वांछित था ।
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अपराध शाखा की पश्चिमी रेंज-II टीम के उप निरीक्षक अनुज छिकारा को गुप्त सूचना मिली कि थाना कापसहेड़ा, दिल्ली के हत्या मामले में वांछित आरोपी धनकोट, गुरुग्राम, हरियाणा में छिपा हुआ है। अगर समय पर कार्यवाही की जाये तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है।
डीसीपी सतीश कुमार ने आरोपी को पकड़ने के लिए सहायक आयुक्त यशपाल सिंह की देखरेख में व निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे उप निरीक्षक अनुज, रविंद्र सिंह, विशाल, रविंदर, मोहन बिष्ट, प्रधान सिपाही रविंदर, अश्विनी, और सिपाही सोहित शामिल थे |
उपरोक्त सूचना के अनुसार टीम द्वारा धनकोट, गुरुग्राम, हरियाणा में जाल बिछाया गया और आरोपी सलमान को पकड़ लिया गया। आरोपी सलमान की निशानदेही पर माता वाली गली, समालखा , दिल्ली से 1 लोडेड ऑटोमैटिक पिस्तौल और 04 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
सलमान (25) वांछित घोषित अपराधी है। वर्ष माता वाली गली, समालखा, कापसहेड़ा, दिल्ली का रहने वाला है। वह हत्या के एक सनसनीखेज में वांछित था। कापसहेडा केके इस मामले में उसे भगोडा घोषित किया गया था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलमान ने 17 मार्च 2023 को धर्मेंद्र @ सोनू को सलमान ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान धर्मेंद्र @ सोनू ने दम तोड़ दिया। इस मामले में थाना कापसहेड़ा पुलिस ने करण, रुस्तम और अफरोज को गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपी सलमान मामला दर्ज होने के बाद से फरार था।
पूछताछ में आरोपी सलमान ने धर्मेंद्र @ सोनू की हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने आगे खुलासा किया कि धर्मेंद्र @ सोनू समालखा के इलाके में ड्रग्स का कारोबार करता था। आरोपी सलमान ने अपने अन्य सहयोगियों करण, अफरोज और रुस्तम के साथ मिलकर धर्मेंद्र @ सोनू के साथ इलाके में स्मैक बेचने को लेकर बहस की थी। उन्होंने धर्मेंद्र @ सोनू को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि वह इलाके के डॉन की तरह व्यवहार करता था। उन्होंने एक योजना बनाई और धर्मेंद्र @ सोनू को गोली मार दी ।
आरोपी सलमान मूल रूप से कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्ष 2016 में दिल्ली के समालखा गाँव आ गया । उसने गुरुग्राम, हरियाणा में अमेज़न कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना शुरू किया लेकिन कोविड काल में उसने नौकरी छोड़ दी और बुरी संगत में पड़ गया। इस दौरान वह करण, अफरोज और धर्मेंद्र @ सोनू के संपर्क में आया| धर्मेंद्र @ सोनू अपने इलाके का नामी अपराधी था और वह कापसहेड़ा,दिल्ली के इलाके में स्मैक बेचने का काम करता था।
2022 में सलमान गैंगस्टर सुनील @ टिल्लू के भाई अनिल, निवासी ताजपुर के संपर्क में आया, जिसने उसे टिल्लू गैंग में शामिल कर लिया। उन्होंने उसे राजेश बवाना से बदला लेने और इसके लिए हथियार की व्यवस्था करने के लिए कहा। धर्मेंद्र @ सोनू की हत्या के बाद, सलमान यमुनानगर चला गया, जहां उसने विजय और दीपक के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ लूट की। विजय और दीपक को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह इस सशस्त्र डकैती मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था।