संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद । सपा नेता आज़म ख़ान के ठिकानों पर आज सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है I रामपुर,मेरठ,सहारनपुर,सीतापुर, लखनऊ, एमपी और ग़ाज़ियाबाद में छापेमारी की सूचना है। आजमखान का अल जौहर ट्रस्ट IT के निशाने पर है। आयकर विभाग की राइड गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर चल रही है। ये छापेमारी गाजियाबाद के राजनगर स्थित आवास पर बुधवार सुबह से चल रही है। घर के गेट बंद हैं। किसी को अंदर आने या बाहर जाने की परमिशन नहीं है। एकता की गिनती आजम खान फैमिली के करीबियों में होती है और वही जौहर अली ट्रस्ट का ज्यादातर कामकाज संभालती हैं।
आजम के बेटे की बेचमेट रही हैं एकता
सूत्रों के मुताबिक, एकता कौशिक ने आजम खान के बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है। वो अदीब की बेहद अच्छी दोस्त हैं। इसी नाते वो आजम खान के परिवार के साथ घुल मिल गईं। एकता की गिनती अब आजम फैमिली की करीबियों में होती है। एकता न केवल आजम खान की करीबी हैं, बल्कि बेटे अदीब और उनकी पत्नी तन्जीन की भी अच्छी दोस्त हैं।
आजम को मानती हैं पिता की तरह
आजम खां की मई-2022 में ज्यादा तबियत बिगड़ गई थी। तब उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक जून 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। उस वक्त एकता कौशिक की तस्वीर सामने आई थी, जब वो अस्पताल में बेड के किनारे खड़ी हुई हैं। कहा जाता है कि आजम खान के जेल में रहने के दौरान जौहर अली ट्रस्ट का सारा कामकाज एकता ही संभालती रही हैं। एकता कौशिक, आजम खान को पिता की तरह मानती हैं। फादर्स-डे पर भी उन्होंने आजम खान के लिए एक पोस्ट लिखी थी।