latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक, घर में घुसकर मासूम को तो सड़क पर जा रही बच्ची को काटा

संवाददाता

गाजियाबाद। कुत्ते के काटने से रैबीज संक्रमित 13 साल के शावेज की मौत के मामले में अभी जांच शुरू ही हुई है कि बुधवार को ऐसे दो मामले और सामने आए, जिसमें कुत्तों ने बच्चों को बुरी तरह काटा है। इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग्स के काटने से कई बच्चे बूढ़े और जवान जख्मी हो चुके है। दूसरी तरफ निगम जिस समस्या को मामूली मानकर अभी तक नजर अंदाज कर रहा था अब वो विकराल रूप ले रही है।

स्ट्रीट डॉग्स के हमलों से लोगों में दहशत बढ़ रही है, आरोप है कि नगर निगम द्वारा कुत्तों का बंध्याकरण में लापरवाही की जा रही है। इस कारण समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। विजयनगर के मिर्जापुर में रहने वाली तरन्नुम ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे ही वह बाथरूम में गई थीं, बाथरूम के बाहर ही उनका डेढ़ साल का बेटा अदीब खड़ा था।

इस दौरान ही एक आवारा कुत्ता घर में घुस गया और अदीब पर झपट गया। उसने अदीब के हाथ पर बुरी तरह से काट खाया। रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आए और अदीब को बचाकर कुत्ते को घर से बाहर भगाया।इसके बाद उसको एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई है।

आरोप है कि मिर्जापुर में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है, इन कुत्तों का बंध्याकरण नगर निगम ने नहीं किया है। दूसरा मामला दो माह पुराना है, जिसका एक सीसीटीवी में कैद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें एक बच्ची खड़ी थी, उसने बच्ची को नीचे गिरा लिया और उसके पैर पर काट लिया। पूर्व पार्षद आसिफ ने बताया कि यह घटना मिर्जापुर में उनके आफिस के सामने ही काटा था।

विजयनगर में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, अकेले मिर्जापुर में सौ से अधिक आवारा कुत्ते हैं। जिनकी वजह से लोगों में दहशत है, बच्चे घर से बाहर अकेले निकलने में डर महसूस करते हैं। नगर निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर नहीं है, यह वजह है कि क्षेत्र में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है।

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। सोसायटी कैंपस में मौजूद कई स्ट्रीट डॉग्स ने 12 साल की बच्ची को घेर लिया था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने बच्ची को बचाया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कुत्तों से घिरी बच्ची कुत्तों को भगाने और खुद को बचाने का प्रयास करती है, लेकिन कुत्ते बच्ची को घेरकर काटने लगते हैं।
बच्ची रोते हुए मदद के लिए चीखती चिल्लाती है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय ने बाइक रोकी और बच्ची को स्ट्रीट डॉग से बचाया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

49 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों का आतंक नजर आ रहा है। यह घटना राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी में शुक्रवार को हुई। पॉश इलाकों की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. कुत्तों के काटे जाने की कई घटनाएं गाजियाबाद में सामने आ चुकी हैं।

पहले भी एक बच्ची पर डॉग्स ने कर दिया था हमला

इससे पहले गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने इंदिरापुरम इलाके की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची को काट लिया था। इंदिरापुरम थाना इलाके में वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ सोसाइटी के मेन गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए बच्ची पर 3 स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया था। गेट के बाहर मौजूद कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े थे। किसी तरह कुत्तों से बचते हुए बच्ची सोसाइटी के गेट की तरफ लौटी और अंदर घुस गई थी, जहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया था। हालांकि, तब तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर पर दांत गड़ा दिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com