निगम के काम में पारदर्शिता और विकास को गति देना होगा टारगेट
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद । नए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने आज सायं नगर निगम में चार्ज संभाल लिया हैं। गाजियाबाद जिले में सीडीओ के पद पर तैनात मलिक का शासन ने कल नगर आयुक्त पद पर तबादला कर दिया।
इस दौरान उन्होंने विशेष खबर को बताया कि निगम की वर्किंग में पारदर्शिता के साथ विकास को गति देना उनका टारगेट होगा। वहीं नगर आयुक्त पद पर तैनात डॉ0 नितिन गौड़ का तबादला शासन ने एचपीडीए में वीसी पद पर किया है। सीडीओ विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि आज दोपहर बाद नगर निगम में नगर आयुक्त पद का चार्ज संभालेंगे। दरअसल नगर निगम में नगर आयुक्त पर अभी तक तैनात रहे डॉ0 गौड़ से ही ही मलिक चार्ज ले सकते हैं। तय किया गया कि सोमवार दोपहर बाद सायं को नगर निगम में मलिक नगर आयुक्त पद भार संभालेंगे। आईएएस अधिकारी मलिक की किसी नगर निगम में यह पहली पोस्टिंग होगी।
हालांकि इससे पहले डॉ0 गौड़ की भी किसी नगर निगम में पहली पोस्टिंग थी। इससे पहले भी आईएएस महेन्द्र सिंह तंवर भी पहली बार नगर निगम में पोस्टिंग पाने वाले अधिकारी थे। अब एक और आईएएस अधिकारी विक्रमादित्य मलिक के लिए नगर आयुक्त पद पर पहली पोस्टिंग होगी। उनका कहना है कि उनकी कोशिश होगी कि गाजियाबाद नगर निगम में पारदर्शिता से विकास कार्य करना और भ्रष्टïाचार मुक्त प्रशासन देना होगा।