संवाददाता
गाजियाबाद। शहर की सबसे पुरानी एवं ऐतिहासिक रामलीला श्री सुल्लामल कमेटी द्वारा घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित की जाती है। इस बार भी रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियां रामलीला कमेटी द्वारा शुरू कर दी गई हैं। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के महामंत्री मनोज गोयल बंटी ने बताया कि इस रामलीला और राम बारात का पिछले सालों से भी अधिक भव्य मंचन किया जाएगा।
महामंत्री मनोज गोयल बंटी ने बताया कि रामलीला के मंचन के लिए दिल्ली के स्टेज एवं ड्रामा कलाकारों को गाजियाबाद आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही रामलीला मंचन के लिए भव्य स्टेज सजाया जाएगा और बेहतरीन साउंड की व्यवस्था कराई जाएगी। मनोज गोयल बंटी ने बताया कि इस बार राम बारात भी पहले के सालों की अपेक्षा भव्य रूप से निकाली जाएगी। गाजियाबाद ही नहीं आसपास के जनपदों के मशहूर बैंड और झांकियां राम बारात की शोभा बढ़ाएंगे। रामलील आयोजन के दौरान मैदान में लगने वाला मेला से बेहतर होगा। मेले में खाने पीने के बेहतरीन स्टॉल के साथ साथ बड़े झूले शोभा बढ़ाएंगे। महामंत्री मनोज गोयल बंटी ने बताया कि रामलीला मंचन के भव्य मंचन के लिए कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।