संवाददाता
गाजियाबाद । जीडीए ने आज प्रॉपर्टी की बिग नीलामी का आयोजन किया। लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आज नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में आज 260 प्रॉपर्टी को नीलामी के लिए लगाया गया। अनुमान है कि इन संपति की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है। इनमें कई कॉलोनियों में जीडीए के स्थित करीब 200 वर्ग मीटर के प्लॉट नीलामी में लगाए गए।
नीलामी का आयोजन जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में हुई। नीलामी में जीडीए की नीलामी कमेटी में मौजूद अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें जीडीए के एफसी, प्रॉपर्टी अफसर सीपी त्रिपाठी सहित कई अधिकारी शामिल हुए। नीलामी के प्रति लोगों में जोश देखने को मिल रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए एडवांस में ही 400 से अधिक फार्म लोगों में खरीद लिए थे। समाचार लिखे जाने तक भी बड़ी संख्या में लोगों ने नीलामी के लिए फार्म खरीद की। फार्म अलग अलग एरिया में स्थित खाली प्लॉट के लिए अलग अलग नीलामी का आयोजन किया गया। पहली बार बड़े प्लॉट की नीलामी को लेकर बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लेने के लिए लोग पहुंचे है। नीलामी आज सायं तक चलेगी। नीलामी में जो अधिक बोली लगाएगा प्लॉट उसके लिए ही फाइनल होगा। मगर नीलामी को मान्यता देने या उसे रद्द करने का अधिकार जीडीए वीसी आरके सिंह को होगा।