संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-1 टीम ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली मेंहुई हत्या के मामले में वांछित आरोपी गुलजार अली को गिरफ्तार किया है। वह मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल कर रह रहा था।
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि प्रधान सिपाही मनदीप राणा को गुप्त सूचना मिली कि थाना नरेला औद्योगिक क्षेत्र, दिल्ली के हत्या के मामले में वांछित आरोपी, गुलजार अली वर्तमान में संगम विहार, दिल्ली के क्षेत्र में छिपा हुआ है अगर समय पर कार्यवाही की जाए तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है।
एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंसपेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उप-निरीक्षक हितेश भारद्वाज, सहायक उप-निरीक्षक राजेश, ब्रह्म देव, प्रधान सिपाही नीरज पहल, मनदीप राणा, विकेश, रविंदर, महेश, नरेंद्र, महिला प्रधान सिपाही कुसुम शामिल थे।
सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया गया और आरोपी गुलजार अली, 25 वर्ष, निवासी संगम विहार, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ के दौरान, आरोपी गुलजार अली ने खुलासा किया कि दिनांक 25 मार्च .2022 को उसने अपने अन्य सहयोगियों अमित, नाजिम उर्फ बिल्ला, सत्यम उर्फ मच्छी और किशन के साथ मिलकर इमरान उर्फ मोटा की हत्या करने की योजना बनाई, क्योंकि इमरान ने उनके गिरोह में काम करना बंद कर दिया था। उसने इमरान को मारने के लिए सत्यम और किशन को चाकू दिया था। जब इमरान दिल्ली के होलंबी कलां के पास शराब पी रहा था, तो उन्होंने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन आरोपी गुलजार अली और उसका एक सहयोगी अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे। उसके खिलाफ पूर्व में भी दस आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी गुलजार अली होलंबी कलां, दिल्ली का रहने वाला है वह पढ़ाई बीच में छोड़कर बुरी संगत में पड़ गया। आसानी से पैसा कमाने के लिए वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया ।