latest-newsउत्तर प्रदेश

डीपीसी के बाद 22 पीसीएस बने आईएएस तो, 26 पीपीएस बने आईपीएस

संवाददाता

लखनऊ । सोमवार को यूपी के  22 पीसीएस अधिकारी आईएएस तो वहीं 26 पीपीएस अधिकारी आईपीएस बन गए। लखनऊ में संपन्‍न हुई डीपीसी में आज इन अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई। 

प्रदेश में पीसीएस अफसरों की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य राजीव नयन चौबे की अध्यक्षता में लोक भवन में चयन समिति की बैठक हुई । प्रमोट होने वाले अफसरों में पीसीएस के 2004 व 2006 बैच अधिकारी शामिल हैं।  पहली बार ऐसा भी होगा जब नायब तहसीलदार पद पर चयनित कार्मिक पीसीएस संवर्ग में प्रोन्नत होकर आइएएस संवर्ग का हिस्सा बने।

चयन समिति की बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ.देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता शामिल हुए। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमआर सिनरेम और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी सेंथिल पांडियन भी बैठक में मौजूद रहें ।

उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रांतीय सेवा संवर्ग यानी पीपीएस कैडर के 26 अफसरों की 21 अगस्त को डीपीसी (डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी) हुई। इस डीपीसी की बैठक में यूपी के डीजीपी विजय कुमार, मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए। पीपीएस की इस डीपीसी में 1993 बैच के 16 अधिकारी और 94 बैच के 10 अफसर आईपीएस में प्रमोट हुए । इनके अलावा 13 पीपीएस अधिकारी ऐसे भी हैं जो इनसे सीनियर तो है, लेकिन प्रमोशन नहीं दिया गया । वहीं 22 पीसीएस अधिकारी हैं जो आज प्रमोशन पाकर आईएएस बन गए । पीसीएस से आईएएस बनने वाले अधिकारी में गाजियाबाद में एडीएम तैनात रही  रितु सुहास के अलावा भीष्म लाल, हरीश चंद्रा, प्रभुनाथ, अंजू कटियार, प्रीति जायसवाल, संतोष कुमार वैश्य, शत्रोहन वैश्य, धर्मेन्द्र सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार शुक्ला, विजय कुमार, अवनीश सक्सेना, केशव कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, रविन्द्र कुमार, हिमांशु गौतम, मुकेश चंद्रा, अमरपाल सिंह, उमाकांत त्रिपाठी और नरेन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं जो आज आईएएस बन गए। वहीं पीपीएस 1993 बैच के सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज, एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा,एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम, एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार, एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार, एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरी बसंत लाल, डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम, एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर,राम सुरेश,मोहम्मद तारिक, हरगोविंद मिश्रा, संजय यादव, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार,94 बैच के एडिशनल एसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा, एडीसीपी नोएडा डॉ. राजीव दीक्षित, एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आशुतोष द्विवेदी ,एडिशनल एसपी गोरखपुर अरुण कुमार सिंह, असिस्टेंट टू डीजीपी दुर्गेश कुमार,एडिशनल एसपी एटा विनोद कुमार पांडे,एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट नीरज कुमार पांडे, राम नयन सिंह, एडिशनल एसपी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी के नाम शामिल हैं जो डीसीपी की बैठक के बाद आईपीएस बन गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com