संवाददाता
गाजियाबाद । जनपद के गन्ना किसानों के बकाए का ब्याज समेत भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर आज रालोद के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने लोहिया नगर पीले क्वार्टर स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। रालोद नेता मांग कर रहे थे कि प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार आगामी पेराई सत्र में गन्ने का भुगतान 14 दिन में सुनिश्चित कराया जाए। रालोद नेताओं ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन भी जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया।
प्रदर्शन कर रहे रालोद नेताओं ने कहा चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का गत सत्र का ही हजारों करोड़ रुपया बकाया है, जिस कारण से किसानों, मजदूरों और व्यापारियों का सामाजिक एवं आर्थिक तानाबाना गड़बड़ा चुका है। सभी वर्ग भयंकर परेशानी झेलते हुए भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। गन्ना किसानों के हालात ऐसे हैं कि वे मानसिक अवसाद में हैं। रालोद ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि चीनी मिलों पर कार्रवाई करते हुए उनसे किसानों के बताए का भुगतान अविलंब ब्याज समेत कराया जाए। अक्टूबर में गन्ने का नया पेराई सत्र आरंभ होने जा रहा है, इसलिए 14 दिनों में इसके भुगतान की व्यवथा कराई जाए। आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना केंय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह एडवोकेट, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू, ओडी त्यागी, सत्यपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अंकुर त्यागी, विशाल जाटव, राजवीर चौधरी, विरेन्द्र दुहाई, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, डॉ. राजेन्द्र चंदेला, रामभरोसे लाल मौर्य, अजीत सिंह, सतेन्द्र तोमर,यजुवेन्द्र प्रताप सिंह, तरुण चौधरी, मोंटी, मुन्ना खान, मुन्ना चौधरी समेत बड़ी संख्या में रालोद नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।