संवाददाता
नई दिल्ली। लाजपत नगर में पांच साल पहले नशे के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अदालत से भगौड़ा घोषित किए गए एक अपराधी को अपराध शाखा की एन डी आर टीम ने गिरफ्तार किया है। 5 साल से फरार इस आरोपी पर पूर्व में भी 8 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं। भगोड़े अपराधी के पहचान चिंटू ऊर्फ शिंटू, निवासी सराय आजमपुर, अजम नगर, मथुरा, उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 21 अगस्त 18 को थाना लाजपत नगर में, मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति की हत्या के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। बाद में, मृतक व्यक्ति की पहचान धनी राम के रूप में की गई । इस सन्दर्भ में थाना लाजपत नगर, दिल्ली हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी चिंटू उर्फ शिंटू मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे ताश खेल रहा था व ड्रग्स ले रहा था, जहां उसने और उसके दोस्त दिलीप ने मृतक के साथ झगडा किया व ड्रग्स के नशे में उन्होंने धनी राम की हत्या कर दी । उसके बाद दोनों आरोपी राजस्थान फरार हो गए। आरोपियों का पता लगाने के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन उनका पता नहीं लगाया जा सका। बाद में दोनों आरोपियों को इस मामले में भगौड़ा घोषित कर दिया गया ।
एनडीआर की क्राइम टीम के एसआई अनुज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना लाजपत नगर, दिल्ली के एक सनसनीखेज हत्याकांड में वांछित आरोपी चिंटू, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली के पास आयेगा। अगर सही समय पर कार्यवाही की जाये तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है । सूचना मिलने के बाद एसीपी उमेश बडथ्वाल की निगरानी में इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उप-निरीक्षक अनुज कुमार, सहायक उप-निरीक्षक नरेंद्र गोदारा, प्रधान सिपाही रविंदर शामिल थे। सूचना के आधार पर टीम ने हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली के पास जाल बिछाया और आरोपी चिंटू ऊर्फ शिंटू को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी इसके अलावा भी पांच अन्य अपराधिक मामलों शामिल रहा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चिंटू ड्रग्स का आदि है और मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे रहकर अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने करता हैं।