latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

स्वतंत्रता दिवस पर वी एन भातखंडे महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम हुआ

(सुशील कुमार शर्मा,स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद । 15 अगस्त 2023 को वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष गुरूजी पं हरिदत्त शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष ही राष्ट्रीय गान और ध्वज गीत “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” गाया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषभ कौशिक ने राग तोड़ी में छोटा ख्याल और कबीरदास का भजन “मन फूला फूला फिरे जगत में” प्रस्तुत किया।

भारती श्रीवास्तव ने “इस देश को हिंदू न मुसलमान चाहिए”, कंचन बरथवाल ने “देस रंगीला”, रितिका पांचाल ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” , मोहित पांडेय ने राम भजन, अमन वर्मा ने राग वृंदावनी, सारंग ने छोटा ख्याल, मुस्कान भारद्वाज ने “झंडा मेरा गगन में लहराए”, नीतू ने “दिल दिया है जान भी देंगे”, अभिषेक कटारा ने ललित मोहिनी का पद गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत मे गुरूजी ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

आज की युवा पीढ़ी को अधिकार पाने के साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंच पर प्रस्तुति देने से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ निर्भीकता, अपनी बात को मनवाने की सामर्थ्य और व्यक्तिगत पहचान बनाने जैसे अन्य बहुत से गुण भी विकसित होते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और महाविद्यालय की ओर से सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। प्राचार्य ज्योति शर्मा सहित नवीन कुमार शर्मा, चैती शर्मा ,अमर, आयुष गौड़ आदि ने समारोह को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com