latest-newsदेश

Anti Women Congress: राहुल गांधी ने महिला सांसदों को किया फ्लाइंग किस, पहले संसद में मारी थी आंख, लोकसभा अध्‍यक्ष से शिकायत

संंवाददाता

नई दिल्‍ली। कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। पार्टी में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है, यह एक बार फिर साबित हो गया है। कांग्रेस नेता अपनी हरकतों से सारी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार से ही है। सोनिया गांधी के बेटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 9 अगस्त को लोकसभा में अभद्रता का परिचय दिया और अभद्रता से जुड़े लक्षण दिखाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हरकतों से महिलाओं का अपमान किया।

बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के बाद अपना संबोधन पूरा करने के बाद सदन से रवाना होते वक्त राहुल गांधी एक छिछोरी हरकत कर गए। संसद से बाहर जाते समय उन्होंने महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस के इशारे किए। बीजेपी की महिला सांसदों ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी सांसद की ओर फ्लाइंग किस किया। इस मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने बीजेपी पर पलटवार किया है। लोकसभा अध्यक्ष के सामने शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं ये आज देश को पता चल गया।

बचाव में उतरी महिला सांसद

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी राहुल गांधी पर लगे आरोपों के बाद उनके बचाव में सामने आयी है। उन्‍होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं वहां विजिटर गैलरी में थी और उन्होंने (राहुल गांधी) जाते वक्त सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया तो बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है। इतना ही नहीं मामले में राहुल गांधी का बचाव करते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी कहा कि इंसान कभी-कभी खुशी में ऐसा कर सकता है लेकिन यहां राहुल गांधी ने किसी गलत अंदाज में ऐसा नहीं किया था।

राहुल गांधी ने की शर्मनाक हरकत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 9 अगस्त, 2023 को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के बाद अभद्रता का परिचय दिया। राहुल ने अपनी हरकतों से महिलाओं का अपमान किया। अपना संबोधन पूरा करने के बाद राहुल गांधी सदन से रवाना हो गए लेकिन जाते समय उन्होंने एक छिछोरी हरकत कर दी। संसद से बाहर जाते समय उन्होंने महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस के इशारे किए। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं ये आज देश को पता चल गया।

कांग्रेस बोली, स्मृति को ‘राहुल फोबिया’
लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने ईरानी पर ‘राहुल-फोबिया’ से पीड़ित होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए। टैगोर ने कहा, ‘स्मृति ईरानी ‘राहुल फोबिया’ से ग्रस्त हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए।’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘स्मृति इरानी जी, आपको अपनी नौटंकी बंद करनी चाहिए। 78 दिन तक जब तक वो भयावह वीडियो नहीं आया तब तक मुंह से एक शब्द नहीं फूटा था। आपका यह नकली आक्रोश और पाखंड बेशर्मी का एक नया मानक है। किसी के पास इस नाटक के लिए वक्त नहीं है।’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के भाषण को शानदार और उत्साहजनक करार दिया और कहा कि स्मृति इरानी ने अपने ही पाले में गोल कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com