संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में वांछित एक फरार अपराधी को पकड़ा है और जिसे पहले पांच अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था, पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान करण सिंह उर्फ राहुल (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है।
अपराध शाखा के उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सहायक आयुक्त अरविंद कुमार की देखरेख व में निरीक्षक मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष यादव, सहायक उप निरीक्षक बलजीत, प्रधान सिपाही गौरव, सवाई, पवन और अंकित की टीम ने स्वरूप नगर, दिल्ली से एक नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार में वांछित के एक भगौडे अपराधी करण सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दिल्ली के पुलिस स्टेशन नरेला क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है और पहले पांच आपराधिक मामलों में शामिल था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने 26 जून को अपने मामा को दो लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने के बारे में बताया था। उसकी बात सुनने के बाद मामा ने उसे करण उर्फ राहुल और एक अन्य किशोर के साथ उनकी स्कूटी पर घर लौटने के लिए कहा। दूसरा किशोर करण बच्ची को कमल सिंह उर्फ पहाड़ी के कमरे में ले गया, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन करण उर्फ राहुल और कमल सिंह उर्फ पहाड़ी भागने में सफल रहे. इसके बाद, करण उर्फ राहुल और कमल सिंह उर्फ पहाड़ी के खिलाफ एक अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए गए थे। पुलिस ने आज बताया कि करण सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।