संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य बने माननीयों की क्लास शुरू होने वाली है। भाजपा इस खास क्लास में उन्हें बताएगी कि संगठन के सिद्धांत क्या हैं, विचारधारा क्या है और आगामी योजनाएं क्या हैं। मकसद है कि नए-नवेले माननीय भाजपा संगठन के बारे में सब जान सकें और उसी विचारधारा से आगे काम करें।
पश्चिम क्षेत्र की बैठक 5-6 अगस्त को
इन ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद से होने जा रही है, जो एकदम दिल्ली से सटा हुआ है। गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर भवन में ये ट्रेनिंग 5 और 6 अगस्त को होगी। इसमें वेस्ट यूपी के 14 जिलों के अध्यक्ष और सदस्यों सहित कुल 122 चुनिंदा माननीय बुलाए गए हैं। 5 अगस्त की दोपहर 3 बजे इस ट्रेनिंग की शुरुआत होगी और 6 अगस्त की दोपहर 3 बजे इसका समापन होगा। 24 घंटे में कुल 7 सत्र चलेंगे। हर सत्र का अलग टॉपिक रखा गया है।
डिप्टी सीएम और कई मंत्री आएंगे
उदघाटन सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही के आगमन का कार्यक्रम भी आ गया है। उम्मीद है कि केंद्र से भी एक-दो मंत्री इस खास प्रोग्राम में आएं।
13 जिपं अध्यक्ष सहित 122 लोगों की ट्रेनिंग
भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन के हिसाब से 14 जिले हैं। इसमें 13 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के हैं। अध्यक्ष और सदस्यों सहित कुल 122 चुनिंदा लोग इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आएंगे। कैलाश मानसरोवर भवन में ही इनका रात्रि विश्राम होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं।
यूपी में ट्रेनिंग सेशन का ये रहेगा शेड्यूल
पश्चिम क्षेत्र की बैठक गाजियाबाद में होगी। इसके बाद अवध क्षेत्र की बैठक 12-13 अगस्त को अयोध्या में, 19-20 अगस्त को गोरखपुर और बिठुर में, 21 अगस्त को काशी में यही बैठकें होंगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के 67 जिला पंचायत अध्यक्षों की खास बैठक हरियाणा में 7-8 अगस्त को होगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का मकसद 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देना है। अपनी विचारधारा को उनके मन में उतारकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करने के लिए ही भाजपा ने ये बैठकें क्षेत्रवार बुलाई हैं।